नई दिल्ली। कैमिस्ट अब सीसीटीवी की निगरानी में ही दवाइयां बेच सकेंगे। राष्ट्रीय राजधानी में नकली दवाओं के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये कदम उठाया गया है। इस संबंध में विशेष सचिव स्वास्थ्य व परिवार कल्याण दानिश अशरफ ने पत्र जारी किया है। दिल्ली ड्रग्स कंट्रोल विभाग को इसे सुनिश्चित कराने के आदेश दिए हैं। दिल्ली ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने सभी केमिस्ट एसोसिएशनों को आदेश का पालन करने के लिए कहा हैं।
इस पहल का उद्देश्य शेड्यूल एच, एच-1 और एक्स दवाओं की अवैध व नकल की बिक्री पर रोक लगाना है। एनसीओआरडी की बैठक में विशेष सचिव ने निर्देश जारी किए थे।
इसके तहत दवा दुकानों सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य कर दिया है। दिल्ली में कुछ वर्षों से नकली दवाओं की बिक्री की शिकायतें सामने आ रही थीं। नियमित निरीक्षण, कार्रवाई के बावजूद इनमें कमी नहीं आई। दवा दुकानों तथा गोदामों को पहले भी सीसीटीवी कैमरे लगाने की सलाह दी गई थी। जांच में सामने आया कि तमाम ने इसका अनुपालन नहीं किया।