शिमला : इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने दबिश दी। टीम ने जांच के लिए इंजेक्शन इमोक्सोपेरिन के सैंपल कंडाघाट लैब भेजे हैं। टीम ने स्टोर में जाकर दवाओं के सैंपल लिए।
इससे अस्पताल में हड़कंप मच गया। भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत इंजेक्शन का उत्पादन और वितरण किया जा रहा है।
अस्पताल में सरकारी सप्लाई से लेकर अन्य दुकानों जहां पर ये इंजेक्शन बेचे जा रहे हैं, वहां से भी इसके सैंपल भरे गए हैं।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी कुछ दिन पहले अस्पताल में इलाज के दौरान इस इंजेक्शन से रिएक्शन हो गया था।
बताया जा रहा है कि इंजेक्शन के रिएक्शन के ऐसे कई और मामले भी सामने आए थे। अब इस इंजेक्शन का सैंपल लिया गया है। अस्पताल से इसकी शिकायत आ रही थी कि इस इंजेक्शन से रिएक्शन हो रहा है।