CMO ने पीएचसी में तैनात दो फार्मासिस्टों को किया निलंबित

मिर्जापुर। मिर्जापुर के CMO डॉ. सीएल वर्मा ने दो फार्मासिस्टों को निलंबित कर दिया है। ये कदम उन्होंने जिले के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के निर्देश पर उठाया है। बता दें कि बीते माह जिले के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने पडऱी क्षेत्र के कई जगहों का निरीक्षण किया था। पडऱी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टॉक रजिस्टर अधूरा मिलने पर उन्होंने सीएमओ को वहां तैनात दोनों फार्मासिस्टों को निलंबित करने का निर्देश दिया था।

निरीक्षण में मिली थी कमियां

प्रभारी मंत्री अपने काफिले के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पडऱी पहुंचे। यहां उन्होंने औषधि भंडार, स्टॉक रजिस्टर, दवा वितरण कक्ष, ओपीडी, बेड आदि का निरीक्षण किया। स्टॉक रजिस्टर अधूरा मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। निरीक्षण के दौरान दवा की शीशी कम मिली थी। इसके अलावा, एंटी स्नैकवेनम और सिफलिक्स किट एक्सपायरी डेट की मिली। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सीएल वर्मा को संबंधित दोनों फार्मासिस्टों को निलंबित करने का निर्देश दिया।

सिरप की दो सौ शीशियां कम मिलीं

सीएमओ सीलएल वर्मा ने मंत्री के आदेश पर टीम बनाकर जांच कराई तो कई कमियां सामने आईं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पडऱी में मेट्रोनिडाजोल सिरप की दो सौ शीशियां कम मिलीं। इनका हिसाब मेंटेन नहीं था। इसके अलावा, औषधि वितरण रजिस्टर भी नहीं पाया गया। लापरवाही सामने आने पर सीएमओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पडऱी में तैनात फार्मासिस्ट प्रमोद कुमार और राकेश कुमार शर्मा को निलंबित कर दिया।