रीवा (मध्यप्रदेश)। नकली दवा की बिक्री में कमीशनखोरी की पोल खोलने वाला मामला सामने आया है। एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें संजय गांधी अस्पताल में दवा आपूर्ति और चिकित्सा जगत में व्याप्त भ्रष्टाचार का खुलासा किया गया है।

अन्नपूर्णा ड्रग हाउस के संचालक दलबीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें उन्होंने कमीशनखोरी, दवाओं की क्वालिटी और नकली दवाइयों को लेकर बड़े दावे किए। दलबीर ने डॉक्टरों और मेडिकल स्टोर संचालकों के बीच कमीशन के खेल का पर्दाफाश किया। उन्होंने नकली दवाइयों का मुद्दा उठाया। यह मामला सामने आने पर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजीव शुक्ला दलबल सहित मौके पर पहुंचे।

सीएमएचओ ने बताया कि एक दल गठित किया गया है। मेडिकल स्टोर में रखी दवाओं का परीक्षण किया और नमूना लिया गया है। जब तक यह कार्रवाई प्रचलन में है, तब तक मेडिकल स्टोर को सील रखा गया है। वायरल वीडियो में डॉक्टर के नाम लेने के सवाल पर कहा कि जांच जारी है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। दलबीर के इस खुलासे और ड्रग हाउस के सील होने से चिकित्सा क्षेत्र में हडक़ंप मच गया है। प्रशासन अब भ्रष्टाचार को छिपाने की कोशिश में जांच का राग अलाप रहा है।