सीधी (मध्य प्रदेश)। नशीली दवा की बड़ी खेप बरामद करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मौके से दो आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपियों के पास से नशीली दवा कोरेक्स की 85 पोटली बरामद की गई है। फिलहाल, दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
यह है मामला
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर छापेमारी की। मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
बहरी थाना प्रभारी राकेश बैस ने बताया कि डढय़िा से परसवार सोनतीर रोड के पास छापेमारी की गई थी। इस दौरान बाइक सवार युवकों के पास से प्रतबिंधित नशीली कफ सिरप कोरेक्स की 85 शिशियां जब्त की गई। आरोपियों की पहचान विकास निवासी डढिया और राहुल निवासी राजगढ़ के रूप में की गई है। आरोपियोंके पास से बाइक और 2 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। इनकी कीमत लाख रुपए से अधिक बताई गई है।
दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया है।