रायपुर (छत्तीसगढ़)। अवैध नशीली दवा और शैंपू की खेप जब्त करने में सफलता मिली है। फूड एंड ड्रग विभाग की टीम ने एक साथ 170 संस्थानों पर छापे मारे। इसमें 78 ड्रग व फूड इंस्पेक्टरों की टीम शामिल थी। मौके से नकली उत्पाद जब्त किया गया है। बिना लाइसेंस निर्माण पर साढ़े 6 लाख का फिनाइल व अन्य सामग्री जब्त की गई। 48 कॉस्मेटिक उत्पादों जैसे साबुन, हेयर ऑयल, शैम्पू आदि के सैंपल लएि हैं।

भाठागांव स्थित लक्ष्मी इंटरप्राइजेज में साढ़े चार लाख के फिनाइल और हैंडवॉश जब्त किया। गुढिय़ारी स्थित शोला इंडस्ट्रीज में भी बिना लाइसेंस साबुन व हैंडवॉश बनाया जा रहा था। करीब 2 लाख का कच्चा माल, कंटेनर, लेबलिंग और पैकेजिंग सामग्री जब्त की। डूमरतराई स्थित मेसर्स वेनोर में नारकोटिक दवाओं के रिकॉर्ड और रजिस्टर में अनियमितताएं मिली। निरीक्षण के दौरान कुछ फर्जी प्रिस्क्रिप्शन भी बरामद हुए। इसके आधार पर संबंधित फर्म को नोटिस दिया गया।

बिलासपुर के तेलीपारा स्थित मेसर्स आकाश बैंगल्स एंड कॉस्मेटिक में औषधियों का भंडार मिला। यहां से 30 हजार मूल्य की औषधियां जब्त की गई। तेलीपारा एवं व्यापार विहार की कॉस्मेटिक दुकानों से 5 सैंपल लिए गए। रायगढ़ जिले के रोज लाइफ, पुरानी हटरी में भी दवाओं पर कार्रवाई की। धमतरी के भटगांव में धनेश्वर देवांगन के क्लीनिक से एलोपैथिक दवाओं को जब्त की गई। मुंगेली जिले के प्रकाश मेडिकल एजेंसीज में आयुर्वेदिक टेबलेट का सैंपल लिया।

खोवा व पनीर का सैंपल भी लिया

टीम ने सिमगा स्थित बालाजी जोधपुर स्वीट्स से खोवा कतली एवं कृष्णा डेयरी से पनीर का सैंपल लिया। जांच के दौरान भाटापारा के ट्रांसपोर्ट ऑफिस एवं गैराज का भी निरीक्षण कर रिकॉर्ड खंगाला गया। टीम ने बिना पक्का बिल व रसीद के खाद्य पदार्थ एवं मिठाइयों का ट्रांसपोर्ट नहीं करने की हिदायत दी है।