गुवाहाटी। कफ सिरप की सुपर बस से तस्करी का मामला पकड़ में आया है। गुवाहाटी के अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) पर सुपर बस से प्रतिबंधित कफ सिरप की 3,850 बोतलें जब्त की गई। मौके से तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
बताया गया कि कफ सिरप को नकली चालान के साथ घी की खेप के अंदर छिपाकर सिलीगुड़ी से आईएसबीटी लाया गया था।

कफ सिरप
कफ सिरप

यह है मामला

गरचुक पुलिस, आईएसबीटी पुलिस और अज़ारा पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर एक संयुक्त अभियान चलाया। आईएसबीटी पर एक बस में 50 कार्टन पकड़े, जिनमें कुल 3,850 बोतलें कफ सिरप मिलीं। बस के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान गोलाप हुसैन, हरि प्रसाद छेत्री और ज्योतिष बसुमतारी के रूप में हुई है। इससे पहले भी असम पुलिस ने जनवरी के शुरू में गुवाहाटी के अज़ारा में एक गोदाम में छापेमारी की थी और 2,300 से अधिक बोतलें प्रतिबंधित कफ सिरप और 18 किलोग्राम याबा टैबलेट जब्त की थीं।