गया (बिहार)। तीन करोड़ रुपये की नकली और नशीली दवाओं का जखीरा बरामद किया गया है। ड्रग्स विभाग और नार्कोटिक्स टीम ने कुमार कॉलोनी स्थित दो जगहों पर छापेमारी की और करीब तीन करोड़ रुपये की नकली और नशीली दवाएं जब्त की हैं। यह कार्रवाई बीते दिनों गिरफ्तार आरोपित डब्लू कुमार की निशानदेही पर की गयी।

यह है मामला

असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर विजय कुमार ने बताया कि बरामद दवाओं में नकली एंटीबायोटिक्स, प्रतिबंधित नशीली गोलियां व कैप्सूल शामिल हैं। यह छापेमारी पूर्व में रामशीला और रंग बहादुर रोड में हुई छापेमारी की कड़ी में की गयी। इसमें पहले ही 300 से अधिक कार्टन नशीली दवा बरामद की गयी थी। पहले की गई छापेमारी में एक मैनेजर और दो स्टाफ को गिरफ्तार किया था।

पूछताछ में उन्होंने अन्य ठिकानों का खुलासा किया, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गयी। औषधि विभाग ने इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी की दिशा में कदम बढ़ा दिये हैं। ड्रग कंट्रोल विभाग ने स्पष्ट किया है कि स्वास्थ्य सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।