मुंबई। औरतों में सैक्स पावर बढ़ाने वाली दवा में घिनौनी चीजें शामिल होने की बात सामने आई है। एक फार्मा कंपनी ने औरतों के लिए रोमांस की इच्छा को बढ़ाने वाली दवा बनाई है। हालांकि, इस दवा में घिनौनी चीजें डाली गई हैं और डॉक्टरों ने भी दवा को लेकर चिंता जाहिर की है।

यह है मामला

अमेरिका की एक वेलनेस कंपनी ने खास हर्बल दवा तैयार की है जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। दावा किया जा रहा है कि यह सप्लीमेंट महिलाओं में रोमांस की रुचि जगाने में मदद करता है। हालांकि, विशेषज्ञ इस दावे पर सवाल उठा रहे हैं और इसे बेवकूफ बनाने वाली रणनीति का हिस्सा बताया है। प्राइमल क्वीन नामक मेरीलैंड स्थित कंपनी इस सप्लीमेंट को बेच रही है।

इसके एक बॉक्स में 60 कैप्सूल हैं जिसकी कीमत लगभग $59.99 (करीब ₹5,000) है। हैरानी की बात ये है कि कैप्सूल में गाय के कुछ आंतरिक अंगों, जैसे यूटेरस, फॉलोपियन ट्यूब, अंडाशय, लीवर, किडनी और दिल का फ्रीज़-ड्राय पाउडर रूप में मिश्रण होता है।

कंपनी का दावा है कि यह उत्पाद महिलाओं के हार्मोन संतुलन, दिमाग की कार्यक्षमता और पीरियड्स साइकिल को बेहतर करता है। डॉक्टरों का कहना है कि इसमें दावा किए गए मुख्य तत्व, विशेषकर आयरन की मात्रा इतनी कम है कि उसका शरीर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ सकता। एक स्वतंत्र लैब टेस्ट में पाया गया कि इन कैप्सूल्स में आयरन की मात्रा केवल 0.001 प्रतिशत है।

सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. जेस स्टेयर का मानना है कि यह उत्पाद बाज़ार में प्राकृतिक समाधान की लोकप्रियता का फायदा उठा रहा है। न्यूयॉर्क के यूरोलॉजिस्ट डॉ. डेविड शुस्टरमैन का मानना है कि रोमांस में मानसिक पहलू की भूमिका लगभग 80 प्रतिशत होती है। इसका प्रभाव मानसिक हो सकता है और प्लेसबो प्रभाव काफी ताकतवर होता है। हालांकि, कुछ महिलाओं ने इस सप्लीमेंट के बाद पेट दर्द और पीरियड्स में असुविधा जैसी समस्याएं बताईं हैं।