रायबरेली। बी-कांप्लेक्स दवा मरीजों को देने पर रोक लगा दी गई है। वहीं इन दवाओं के तीन सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। गौरतलब है कि बेलाभेला सीएचसी में घटिया गुणवत्ता की बी-कांप्लेक्स दवा मरीजों को देने की शिकायत मिली है। इसके चलते ड्रग इंस्पेक्टर शीवेंद्र प्रताप सिंह ने बी-कांप्लेक्स दवा की 13,900 टैबलेट के वितरण पर रोक लगा दी तथा दवा के तीन सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हंै। यह दवा मध्यप्रदेश के इंदौर की बनी हुई है।
यह है मामला
औषधि विभाग को शिकायत मिली थी कि बेलाभेला सीएचसी में मिल रही बी-कांप्लेक्स दवा खराब गुणवत्ता की है। रैपर खोलने पर टैबलेट के स्थान पर सिर्फ चूरा निकल रहा है। इसके चलते सीएचसी पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर को प्रथम दृष्टया जांच में दवा की गुणवत्ता खराब प्रतीत हुई। उन्होंने दवा के बैच नंबर वीबीटी 1449, वीबीटी 2448, वीबीटी 2452 के तीन सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे और जांच रिपोर्ट आने तक अस्पताल में मौजूद दवा की करीब 13,900 टैबलेट के वितरण पर भी रोक लगा दी है।