बठिंडा। प्राइवेट अस्पताल में नवजात बदलने के मामले मेें डीएनए टेस्ट होगा। एक निजी अस्पताल में नवजात शिशु की कथित अदला-बदली का मामला सामने आया है। पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में अब डीएनए टेस्ट कराया जाएगा।
नवजात बच्ची और उसके परिजनों का डीएनए परीक्षण किया जाएगा। यह मामला बठिंडा के स्टेडियम रोड स्थित सिटी अस्पताल से जुड़ा है।
यह है मामला
हरियाणा के गांव जोगेवाला निवासी शिवराज ने बताया कि उसकी पत्नी जीतू कौर ने निजी अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था। डॉक्टरों ने परिजनों को बताया था कि नवजात लडक़ा है। कुछ समय बाद बच्चे की तबीयत बिगडऩे पर उसे बजाज अस्पताल रेफर कर दिया गया।
आरोप है कि जब बच्चे को बजाज अस्पताल ले जाया गया, तब वहां भरे गए दस्तावेजों में बच्चे को लडक़ी दर्शाया गया। जबकि पहले अस्पताल के रिकॉर्ड में बच्चा लडक़ा बताया गया था। दोनों अस्पतालों के रिकॉर्ड में बच्चे के वजन को लेकर भी अंतर मिला। इससे परिजनों का संदेह और गहरा हो गया। आरोप है कि निजी अस्पताल की महिला डॉक्टर ने उनके नवजात बेटे की अदला-बदली कर दी। इसी आधार पर पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन और संबंधित डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस संवेदनशील मामले में पहले वैज्ञानिक साक्ष्यों का इंतजार किया जाएगा। डीएनए टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।










