वैशाली (बिहार)। जहरीला कफ सिरप बनाने वाली दवा कंपनी पर ताला लटक गया है। मामला हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र की कंपनी ट्राइडेंट रेमेडीज प्राइवेट लिमिटेड का है। तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में इस कंपनी के उत्पादों पर प्रतिबंध लगने के बाद यह कार्रवाई है। जांच में सामने आया है कि इस सिरप में बच्चों के लिए बेहद घातक रसायन मौजूद था। इसके बाद केंद्रीय औषधि नियंत्रक ने इसकी बिक्री और उपयोग पर रोक लगा दी है।
यह है मामला
सेंट्रल ड्रग इंस्पेक्टर ने अक्टूबर माह में इस कंपनी के सिरप का सैंपल लिया था। हाल ही में आई रिपोर्ट मुताबिक अल्मोंट-किड सिरप में एथिलीन ग्लाइकोल जैसा विषैले रसायन मिला है। इसकी मात्रा 1.4876 प्रतिशत पाई गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह रसायन बच्चों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर जोखिम पैदा कर सकता है। अन्य राज्यों में इसके कारण बच्चों की मौत के मामले भी सामने आ चुके है। केंद्रीय औषधि नियंत्रक द्वारा तत्काल प्रभाव से इसकी बिक्री और वितरण पर प्रतिबंध लगा दिया है। हाजीपुर में इस फैक्ट्री के गेट पर पिछले कई दिनों से ताला लगा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रतिबंध की खबर फैलते ही कंपनी में कामकाज ठप हो गया है। कंपनी द्वारा सप्लाई किए गए इस विशेष बैच की दवाओं को बाजार से वापस लिया जा रहा है।
बता दें कि ट्राइडेंट रेमेडीज द्वारा बनाई गई यह दवा बच्चों में एलर्जी के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाती थी। लेकिन घातक रसायन की मिलावट ने इसे जीवन रक्षक के बजाय जीवन के लिए खतरा बना दिया है।










