सोनभद्र (बिहार)। औषधि विभाग ने तीन मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की और चार दवाओं को संदिग्ध पाया। यह कार्रवाई अनपरा और रेणुकूट के मेडिकल स्टोरों पर की गई। रेणुकूट में दो मेडिकल स्टोर से चार संदिग्ध दवाओं के सैंपल लिए और अनपरा में एक मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया।

यह है मामला

सीमावर्ती क्षेत्र अनपरा और रेणुकूट में नशीली दवाई के दुरुपयोग को रोकने के लिए दवा विभाग ने छापेमारी की। इस दौरान रेणुकूट में दो मेडिकल स्टोर से चार संदिग्ध दवाओं के सैंपल लिए गए। इन्हें लैब में गुणवत्ता जांच के लिए भेजा जा रहा है।

ड्रग इंस्पेक्टर राजेश मौर्य ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने पर औषधि और प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि अनपरा स्थित आए एक्स मेडिकल के संचालक को बार-बार फोन करके निरीक्षण के लिए बुलाया गया, लेकिन मेडिकल संचालक कार्यवाही के डर से मौके पर उपस्थित नहीं हुआ। जिसके उपरांत आर एक्स मेडिकल स्टोर अनपरा को सील कर दिया गया। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि मेडिकल स्टोर संचालक कोडीन युक्त कफ सिरप का सेल और परचेज रिकार्ड ड्रग आफिस को उपलब्ध कराएं।