सीतामढ़ी (बिहार)। मकान में कफ सिरप का अवैध स्टॉक पाया गया है। पुलिस ने मौके से 85 कार्टून प्रतिबंधित सिरप (4200 पीस) के जब्त किए हैं। यह कार्रवाई मेहसौल थाना क्षेत्र के सीओ ऑफिस गली में बने मकान में की गई।

पुलिस के अनुसार राहुल कुमार सिंह उर्फ मोनू के मकान से लगभग 85 पेटी कफ सिरप बरामद हुई हंै। हालांकि, पुलिस रेड के दौरान आरोपित वहां से फरार हो गया। एसडीपीओ सदर राम कृष्णा ने बताया कि 85 पेटी कफ सिरप बरामद की गई है, जिस घर में कफ सिरप का गोदाम बना था, उसमें रह रहे सभी लोग फरार हैं। इस धंधे में जो लोग भी शामिल हैं उनकी पहचान कर ली गई है। उनकी शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी।

गौरतलब है कि कफ सिरप का इस्तेमाल खांसी के इलाज में किया जाता है। खांसी-सर्दी होने पर डॉक्टर आमतौर पर कफ सिरप दवा लेने की सलाह देते हैं। यह एलर्जी के लक्षणों जैसे कि बहती नाक, बंद नाक, छींक, आंखों से पानी आना और कंजेशन या स्टिफनेस से राहत देता है, लेकिन कफ सिरप को कई लोग नशे के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं। इस कारण उन पर प्रतिबंध लगाया गया है।