नई दिल्ली। ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ करने का मामला सामने आया है। इस दौरान करोड़ों की नशीली दवाएं जब्त की गई हैं। बेंगलुरु में सेंट्रल क्राइम ब्रांच नारकोटिक्स कंट्रोल यूनिट ने शहर के फॉरेन पोस्ट ऑफिस में एक बड़े ऑपरेशन के दौरान 21.17 करोड़ की ड्रग्स जब्त की। इकाई ने सीमा शुल्क अधिकारियों के साथ मिलकर काम करते हुए प्रतिबंधित पदार्थों वाले 606 पार्सल की खोज की
इस नशीली दवा को विदेशों से तस्करी कर लाया गया और 3,500 से अधिक संदिग्ध पार्सलों का निरीक्षण करने के बाद पकड़ा गया है। जब्त की गई दवाओं में हाइड्रो गांजा, एलएसडी, एमडीएमए क्रिस्टल, एक्स्टसी टैबलेट, हेरोइन, कोकीन, एम्फैटेमिन, चरस और गांजा तेल शामिल थे। जांच से यह भी पता चला कि आरोपी बेंगलुरु में बढ़ी हुई कीमतों पर बेचने के लिए भारतीय डाक सेवा के माध्यम से इन पदार्थों का आयात कर रहा था।