जांजगीर-चांपा। नशीली दवा तस्करी के गिरोह का पर्दाफाश करने में पुलिस को सफलता मिली है। गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।चांपा पुलिस ने दोनों तस्करों के कब्जे से कुल 4 लाख 8 हजार 362 रुपये की नशीली कफ सिरप और टेबलेट जब्त की हंै।
यह है मामला
पुलिस ने गुप्त सूचना पर दबिश देकर बेलदारपारा रेलवे ब्रिज के पास से अविनाश यादव नामक युवक को पकड़ा। उसके पास से 120 नग कफ सिरप और 4,328 नग नशीली टेबलेट बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दुर्गेश यादव के साथ मिलकर दवाओं की बिक्री करता है।
इसके बाद पुलिस ने दुर्गेश यादव के घर पर छापा मारते हुए 240 नग कफ सिरप, 28,560 नग और 2,592 नग नशीली टेबलेट जब्त की। दोनों आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया और दोनों तस्करों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस फिलहाल इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों और सप्लायरों की तलाश में जुटी है।