बीकानेर (राजस्थान)। नशीली दवा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। 60 हजार नशीली गोलियों के साथ एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। यह कार्रवाई रेंज कार्यालय की स्पेशल टीम ने की है। तस्करों के कब्जे से कार को भी जब्त किया गया है।

यह है मामला

रेंज कार्यालय स्पेशल टीम को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर महाजन थानाधिकारी के साथ मिलकर मौके पर दबिश दी गई। इसमें 60 हजार नशीली गोलियां बरामद करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने भारतमाला रोड पर नाकाबंदी कर मादक पदार्थ गिरोह का पर्दाफाश किया। गिरफ्तार आरोपियों में पंजाब निवासी संतोक सिंह पुत्र करतार सिंह, प्यारासिंह पुत्र हंसासिंह व शिमलारानी पत्नी तलवीर सिंह है। साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया है।

महाजन पुलिस ने तीनों तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया गया है कि आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। इस गिरोह ने पुलिस को चकमा देने के लिए महिला तस्कर को भी शामिल किया हुआ है।

ये रहे टीम में शामिल

छापामार कार्रवाई के दौरान उपनिरीक्षक देवीलाल सहारण, महाजन थानाधिकारी कश्यप सिंह, हैड कांस्टेबल विमलेश कुमार, कांस्टेबल रविंद्र सिंह, बाबूलाल, मुखराम व राजेश शामिल रहे।