फतुहा (छत्तीसगढ़)। कुरियर से नशीली दवा की तस्करी का मामला पकड़ में आया है। एनडीपीएस की टीम ने फतुहा पुलिस के सहयोग से सोरा कोठी मोहल्ले से एक युवक को गिरफ्तार किया है।
यह है मामला
एनडीपीएस पुलिस छत्तीसगढ़ की तीन सदस्यीय टीम का नेतृत्व कर रहे मनीष वर्मा ने बताया कि एक कुरियर कंपनी द्वारा फतुहा से नशीली दवाओं की एक खेप भेजी गई थी। इस कुरियर पर फतुहा के युवक लक्की जायसवाल का मोबाइल नंबर लिखा हुआ था। मोबाइल नंबर को ट्रेस कर पुलिस टीम फतुहा पहुंची और सोरा कोठी निवासी आरोपी लक्की जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि दवा तस्करी के इस धंधे में फतुहा और खुसरूपुर के और लोग भी शामिल हैं। फिलहाल आरोपी लक्की को पटना सिटी के न्यायालय में पेश कर उसे रिमांड पर छत्तीसगढ़ लाने की योजना पर काम हो रहा है। बताया गया कि नशीली दवा के धंधे में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।