कांगड़ा। नशीली दवाई सप्लाई करने का आरोपी दवा स्टोर संचालक दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर तीन तीन के रिमांड पर लिया गया है।
यह है मामला
पुलिस थाना कांगड़ा ने एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया था। इनमें ट्रामाडोल की 2088 गोलियां रखने के सिलसिले में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। इन चारों आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि ये दवाइयां उन्होंने नई दिल्ली के आदर्श नगर क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर से खरीदीं थीं।
डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने दिल्ली में रेड की और रोहिणी के प्रशांत बिहार क्षेत्र निवासी 54 वर्षीय रविकांत को उसके घर से गिरफ्तार कर कांगड़ा ले आई।
उनहोंने बताया कि आरोपी रवि मेडिकोज नाम से एक मेडिकल स्टोर का मालिक है। ड्रग इंस्पेक्टर ने पांच-छह दिन पहले ही उसकी मेडिकल शॉप का लाइसेंस रद्द कर दिया था। आरोपी के पास ड्रग्स से जुड़े कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया गया और उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है।