सितारगंज (उत्तराखंड)। मेडिकल स्टोर की आड़ में नशीली दवाओं की बिक्री करने का मामला पकड़ में आया है। पुलिस ने मौके से दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

यह है मामला

ऊधम सिंह नगर पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर सितारगंज के सिसैया कस्बे में छापेमारी की। राजेश मेडिकल स्टोर और उसके सामने बने गोदाम पर की गई छापेमारी के दौरान मेडिकल नशीले इंजेक्शन, कैप्सूल और टैबलेट की बड़ी खेप बरामद की गई। पुलिस ने मौके से आरोपी मेडिकल स्टोर के संचालक राजेश कुमार और हरपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार मौके से बरामद माल में 1,53,176 नशीले कैप्सूल, 5949 इंजेक्शन और 57,050 नशीली टैबलेट शामिल हैं। जब्त की दवाइयों की बाजारी कीमत करीब 25 लाख रुपये है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी पहले भी अपराध में शामिल रहे हैं। इस कार्रवाई में पुलिस टीम के अलावा औषधि निरीक्षक और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के अधिकारी भी शामिल रहे। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।