अहमदाबाद (गुजरात)। गोदाम पर छापेमारी कर 50 करोड़ की नशीली दवा ट्रामाडोल जब्त करने का मामला प्रकाश में आया है। यह कार्रवाई आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की टीम ने अहमदाबाद जिले की धोलका तहसील के देवम इंडस्ट्रियल एस्टेट में स्थित गोदाम पर की। एटीएस के पुलिस अधीक्षक के सिद्धार्थ ने बताया कि धोलका के गोदाम से बरामद हुई ड्रग्स (ट्रामाडोल) में भी आणंद जिले के खंभात में अवैध फैक्ट्री चलाने वाला गिरोह शामिल है।
यह है मामला
एटीएस ने 24 जनवरी को आणंद जिले के नेजा गांव में स्थित ग्रीनलाइफ इंडस्ट्रीज से ड्रग्स अल्प्राजोलम का 107 किलोग्राम का तैयार माल जब्त किया था। इसकी कीमत 107 करोड़ बताई गई। इसके अलावा 30 लाख की नकदी जब्त की थी और छह आरोपियों को पकड़ा था।
मुख्य आरोपी रणजीत डाभी से पता चला कि उसने धोलका के एक गोदाम में अन्य ड्रग्स ट्रामाडोल का तैयार माल भी छिपा रखा है। इसके आधार पर एटीएस की टीमों ने धोलका के देवम इंडस्ट्रियल एस्टेट के 54 नंबर के गोदाम में दबिश दी। जहां से ट्रामाडोल का 500 किलोग्राम तैयार माल जब्त किया। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 करोड़ है।
आरोपी रणजीत ने धोलका में भी किराए पर गोदाम लिया था। इस गोदाम में ट्रामाडोल का 500 किलोग्राम का पाउडर रूप में तैयार माल आठ महीने से छिपाकर रखा था।