फिरोजपुर (पंजाब)। मेडिकल स्टोर से नशीली दवाएं जब्त कर सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फिरोजपुर के गांव गट्टी राजो में एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी के दौरान की। डिप्टी कमिश्नर दीपशिखा शर्मा और सिविल सर्जन डॉ. राजविंदर कौर के निर्देश पर यह छापेमारी की गई।

यह है मामला

ड्रग कंट्रोल ऑफिसर सोनिया गुप्ता ने बताया कि उन्हें मेसर्स जस्सी मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाओं के अवैध भंडारण की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के तहत टीम ने मौके पर दबिश दी और नशीली दवाओं के 580 कैप्सूल और 500 गोलियां बरामद कीं।

जब्त की गई दवाओं की कीमत 30,300 रुपये बताई गई है। अधिकाकारियों ने मेडिकल स्टोर को सील कर दिया और औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई।
सोनिया गुप्ता ने सभी मेडिकल स्टोर्स से आग्रह किया कि वे दवाओं का उचित रिकॉर्ड रखें। हर बिक्री वैध पर्चे व बिल के आधार पर ही करें और नशीली दवा का भंडारण या बिक्री न करें।