सिरोही (राजस्थान)। मेडिकल स्टोर की आड़ में फर्जी क्लीनिक के संचालन का मामला प्रकाश में आया है। जिले के सिवेरा में इस मेउिकल स्टोर को सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमएचओ डॉ. एसपी शर्मा की अगुवाई में की गई।

यह है मामला

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सिवेरा गांव में मेडिकल स्टोर की आड़ में चलाए जा रहे फर्जी क्लीनिक पर अचानक दबिश दी। मेडिकल स्टोर पर दवाइयां दे रहा लडक़ा भी बारहवीं पास था। झोलाछाप डॉक्टर शिवकरण परमार के बारे में पूछताछ की तो बताया कि वह बीमार को देखने गया है। इसके बाद विभागीय टीम ने वहां संचालित फर्जी क्लिनिक में रखी दवाइयों को जब्त कर लिया।

मेडिकल स्टोर

झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। बता दें कि दो दिन पहले काछोली में एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से 8 साल की बालिका की मौत के बाद विभाग एक्शन मोड पर है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमएचओ डॉ. एसपी शर्मा ने बताया कि कई गांवों में टीम ने रेड की। सभी झोलाछाप डॉक्टरों के क्लिनिक बंद मिले।