कप्तानगंज, बस्ती (उप्र)। दवा दुकानों पर छापेमारी के दौरान दवाइयां सील करने का मामला सामने आया है। टीम को देखकर एक कैमिस्ट मौके से फरार हो गया। यह कार्रवाई सीएचसी कप्तानगंज गेट के बाहर चल रही चार दवा दुकानों पर की गई। इस दौरान एक दवा दुकान को सील कर दिया गया।

यह है मामला

सहायक आयुक्त (दवाएं) नरेश मोहन दीपक के नेतृत्व में टीम ने अस्पताल गेट पर चल रही चार दवा की दुकानों पर दबिश दी। विभाग की टीम को देखकर एक मेडिकल स्टोर संचालक मौके से फरार हो गया। टीम ने उसकी दुकान पर नोटिस चस्पा कर दुकान को सील कर दिया। वहीं, तीन अन्य दुकानों पर निरीक्षण करते हुए एक लाख से अधिक कीमत की दवाओं को सील कर कब्जे में ले लिया। इस कार्रवाई के दौरान आसपास के मेडिकल स्टोर संचालकों में हडक़ंप मच गया और वे अपनी दुकानें बंद कर चले गए।