पीलीभीत (यूपी)। फर्जी डॉक्टर की लापरवाही से बुजुर्ग की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। मामूली पेट दर्द के चलते एक बुजुर्ग ने गांव के ही बंगाली डॉक्टर को दिखाया। वहां चिकित्सक ने एक इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
यह है मामला
बरखेड़ा थाना क्षेत्र के नगरा गांव का व्यक्ति सांस का मरीज था। उसने मुड़ा गौटिया गांव के डॉ सुजीत कुमार पांडेय को दिखाया। वह करिश्मा मेडिकल स्टोर की आड़ में नर्सिंग होम संचालित किए हुए है। यहां उक्त व्यक्ति का इलाज चल रहा था। बीते दिन व्यक्ति मामूली पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुँचा था। जहां चिकित्सक सुजीत कुमार पांडेय ने एक इंजेक्शन लगा दिया। इसके बाद अधेड़ युबक की हालत बिगड़ने लगी। इसके बाद उसको शहर के निजी अस्पताल में दिखाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
पता चला है कि आरोपी चिकित्सक के गलत इंजेक्शन लगाने के बाद ही पीड़ित मरीज की मौत हो गई थी। आरोपी चिकित्सक ही उसको लेकर निजी अस्पताल में लेकर पहुँचा था।










