सागर। मेडिकल स्टोर पर रेड के दौरान एक्सपायरी दवाइयां मिली हैं। औषधि निरीक्षक सोनम जैन ने जिले के कई मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। इस दौरान मेडिकल संचालकों द्वारा लापरवाही व अनियमितताएं पाई गई। इस पर मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस जारी किए हैं। वहीं, गोपालगंज में एक दवा दुकान सील भी की गई। आरोप है कि इस दुकान में क्लीनिक संचालित हो रही थी।
यह है मामला
औषधि निरीक्षक सोनम जैन ने जिले के कई मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। इस दौरान बस स्टैंड स्थित चौधरी मेडिकल स्टोर पर नशे के रूप में उपयोग होने वाली दवाइयां बिना बिल के मिलीं। इन्हें जब्त किया गया है। इनका कोई भी रिकॉर्ड दुकानदार नहीं दिखा सका। टीम ने मेडिकल स्टोर संचालक को नोटिस जारी किया है। वहीं, हर्ष मेडिकल बड़ा बाजार पर एक्सपायरी दवा मिलीं।
इसी प्रकार अन्य दुकानों पर फार्मासिस्ट न मिलने, बिल बुक व अन्य रिकॉर्ड न पाए जाने पर नोटिस जारी किए गए। 15 दवा के सैंपल भी जांच के लिए भोपाल भेजे गए।
सोनम जैन ने बताया कि सागर के जिले में दर्जनभर मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया गया है। कई मेडिकल स्टोरों पर कमियां मिलने पर कारण बताओ नोटिस सौंपा है। कई स्टोर से दवाओं के सैंपल भी लिए हैं। अनियमितता पाए जाने पर उनको सील किया जाएगा और लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा।