बाराबंकी। मेडिकल स्टोर पर रेड के दौरान एलर्जी की दवा नकली पाई गई। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान नौ दवाओं के सैंपल लिए गए। एक मेडिकल स्टोर पर एलर्जी की दवा नकली मिली। टीम ने दवा को सील करते हुए दुकानदार को नोटिस जारी किया है।

यह है मामला

औषधि निरीक्षक रजिया बानो ने बताया कि मुंंशीगंज के लखन मार्केट स्थित कई मेडिकल स्टोर की जांच की गई। विशाल ट्रेडर्स, प्रतीक इंटरप्राइजेज से न्यूट्रिकल, न्यू वी टोटल सीरप, लुपिन-वीएमएस सीरप तथा सोफ्जिड एमएस सस्पेंशन, अलेग्रा 120 एमजी के नौ सैंपल लिए गए। विशाल इंटरप्राइजेज पर मिली एलर्जी की दवा अलेग्रा नकली पाई गई। इस बारे में कंपनी से संपर्क किया गया तो बताया गया कि यह दवा उनके यहां की नहीं है।

नकली दवा होने के संदेह पर सैंपल को जांच प्रयोगशाला भेजा गया। इसके अलावा दवाओं को सील कर दिया गया। दुकानदार को नोटिस भी जारी की गई है। मेडिकल स्टोर संचालकों के खाद्य लाइसेंस, पंजीकरण की जांच के लिए निर्देशित किया गया है। निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी भगौती प्रसाद, अरुण कुमार आदि शामिल थे।