पुणे (महाराष्ट्र)। नकली दवा रैकेट का भंडाफोड़ कर 4.5 लाख के एल्ब्युरेल इंजेक्शन जब्त किए हैं। यह कार्रवाई खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने पुणे नगर पुलिस के साथ मिलकर की। बड़े नकली दवा रैकेट से पुणे, मुंबई और रायगढ़ में 4.5 लाख से ज़्यादा कीमत के नकली एल्ब्यूरेल इंजेक्शन ज़ब्त किए हैं। कई छापों के बाद दिल्ली और चंडीगढ़ से जुड़े आपूर्तिकर्ताओं को गिरफ़्तार किया गया।

यह है मामला

एफडीए के औषधि निरीक्षक श्रुतिका जाधव और विजय नांगरे ने पुणे के गंगाधाम चौक स्थित श्रीराम हेल्थकेयर का निरीक्षण किया। अधिकारियों द्वारा स्टॉक संदिग्ध पाए जाने के बाद एल्ब्यूरेल (100 मिली, बैच संख्या AM20025077) के सैंपल लिए गए। निरीक्षण के दौरान मौजूद रिलायंस लाइफ साइंसेज, नासिक के महाप्रबंधक (गुणवत्ता आश्वासन) सौरभ नाइक ने पुष्टि की कि दवाएँ नकली थीं। इसके चलते पुणे, मुंबई और रायगढ़ में 4.5 लाख से ज़्यादा कीमत के नकली एल्ब्यूरेल इंजेक्शन ज़ब्त किए। कई छापों के बाद दिल्ली और चंडीगढ़ से जुड़े सप्लायर्स को गिरफ़्तार किया गया।