मोहाली (पंजाब)। नकली दवा कारोबार का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस ने जीरकपुर के प्रभात गोदाम एरिया में नकली दवाइयां बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो फैक्ट्रियों पर छापेमारी की। यहां बड़े पैमाने पर अवैध और मानकों के विपरीत एलोपैथिक व आयुर्वेदिक दवाओं का निर्माण किया जा रहा था।

फूड सेफ्टी और ड्रग कंट्रोल विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया। जांच में इन फैक्ट्रियों से भारी मात्रा में नकली एलोपैथिक दवाइयां, आयुर्वेदिक उत्पाद, फूड सप्लीमेंट्स और ब्यूटी प्रोडक्ट्स बरामद हुए। ये फैक्ट्रियां बिना किसी वैध लाइसेंस के और गंदगी भरे माहौल में संचालित की जा रही थीं। इनमें से एक फैक्ट्री के सैंपल पहले भी फेल हो चुके थे। उस पर 16 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था। इसके बावजूद कई वर्षों से यहां अवैध गतिविधियां जारी थीं।

ड्रग कंट्रोल विभाग की टीम ने उत्पादों के दर्जनों सैंपल एकत्रित किए। जांच के उपरांत, आवश्यक मापदंडों को पूरा न करने वाली एक फैक्ट्री को मौके पर ही सील कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लैब रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।