चंडीगढ़। चिकित्सा उपकरण स्टोर पर 28 लाख की भ्रामक दवाइयां जब्त की गई हैं। मुख्य सचिव, चंडीगढ़ प्रशासन के निर्देशों पर ड्रग्स इंस्पेक्टर तजिंदर सिंह ने यह कार्रवाई की।
औषधि टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव काजहेड़ी में एमएस शिवम सर्जिकल्स एंड फाम्र्युलेशंस पर छापेमारी की। निरीक्षण के दौरान फर्म के परिसरों की जांच की गई। जांच में पाया गया कि Novadol-100 (Tapentadol 100 mg) दवा पर अनुसूची H1 दवा हेतु अनिवार्य चेतावनी लेबल अंकित नहीं था, जो अनिवार्य है।
दवा को भ्रामक/ग़लत लेबलिंग पाया गया। इस पर 70,250 टैबलेट्स जिनकी अनुमानित कीमत लगभग ₹28 लाख है, को जब्त कर लिया। दवा के सैंपल भी जांच के लिए भेजे हैं। फर्म के बिक्री अभिलेखों में भी गड़बडिय़ां पाई गईं। संबंधित फर्म को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। औषधि और प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 एवं उसके अंतर्गत बनाए गए नियमों के प्रावधानों के तहत उचित कार्रवाई की जा रही है।










