बाराबंकी (उप्र)। नकली दवाओं का भंडाफोड़ कर एलर्जी की दवा सीज की हैं। इनके अलावा कई दवाओं के सैंपल भी लिए हैं। आगरा में नकली दवाओं के मामले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है।
यह है मामला
औषधि निरीक्षक राजिया बानो और अयोध्या आलोक कुमार त्रिवेदी की टीम ने लखन मार्केट की दवा मंडी में छापा मारा। टीम ने विशाल एंटरप्राइजेज, आर के एजेंसी, भोला डिस्ट्रीब्यूटर्स और एस एस फार्मास्यूटिकल्स की जांच की। विशाल एंटरप्राइजेज में एलर्जी की दवा एलेग्रा 120 एमजी के दो बैच नंबर 5एमजी009 और 5एमजी 001 मिले। ये दवाएं आगरा में पहले पकड़ी गई नकली दवाओं से मेल खाती हैं।
टीम ने तुरंत एलेग्रा 120 एमजी की बिक्री पर रोक लगा दी। साथ ही अयोध्या मंडल के सहायक आयुक्त को कारण बताओ नोटिस भेजा है। जांच के दौरान 5 दवाओं के सैंपल रैंडमली लेकर प्रयोगशाला भेजे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। नारकोटिक्स और प्रतिबंधित दवाओं की रोकथाम के लिए लगातार सैंपलिंग और छापेमारी की जा रही है।