पांवटा साहिब (सिरमौर)। नकली दवाइयां बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ हुआ है। पांवटा साहिब की एक दवा कंपनी के नाम पर नकली दवाएं बनाने और सप्लाई की जा रही थी। पुलिस ने हिसार (हरियाणा) से एक मेडिकल लैब मालिक को गिरफ्तार किया है।
यह है मामला
एसपीआर हेल्थकेयर कंपनी के मालिक नितिन गुप्ता के अनुसार आरोपी लैब मालिक ने पिछले साल उनकी कंपनी के नाम से नकली एंटीबायोटिक दवाएं तैयार कीं। उसने इन्हें सीएमओ लद्दाख को भेजा। ये दवाएं ड्रग इंस्पेक्टर ने जब्त की थीं और जांच में गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं पाई गईं। दवाइयों पर एसवीआर हेल्थकेयर का फर्जी लाइसेंस और बैच नंबर भी मिला।
सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ने एसआईटी का गठन किया। जांच टीम हिसार रवाना हुई और आरोपी अनिकेत की लैब में दबिश दी। निरीक्षण के दौरान कई गंभीर अनियमितताएं सामने आई। इसके चलते आरोपी अनिकेत को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद पांवटा पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया। कोर्ट ने उसे 18 नवंबर तक रिमांड पर भेज दिया है। एसपी ने बताया कि एसआईटी गहनता से जांच कर रही है। दवा निर्माण में आरोपी के साथ और कितने लोग शामिल रहे, उनकी पहचान की जा रही है।










