नई दिल्ली। फ्लैट से ब्रांडेड फार्मा की नकली दवाओं का जखीरा पकड़ा गया है। ये कार्रवाई दिल्ली पुलिस और ड्रग्स कंट्रोल विभाग की संयुक्त टीम ने पश्चिम विहार इलाके में की। अधिकारियों ने बताया कि यहां से नकली दवाओं का निर्माण और सप्लाई की जा रही थी।

यह है मामला

दिल्ली पुलिस और ड्रग्स कंट्रोल विभाग की संयुक्त टीम ने पश्चिम विहार इलाके में रेड की। यहां एक फ्लेट में दबिश दी गई। एक आवासीय अपार्टमेंट में बने अस्थायी गोदाम में कई प्रसिद्ध फार्मा कंपनियों की नकली दवाओं को रखा गया था। गिरोह यहां से इन दवाओं की बड़ी खेप देश के कई राज्यों में सप्लाई करता था।

अधिकारियों के अनुसार जब्त की गई दवाओं पर कई मशहूर दवा कंपनियों जैसे – एबॉट (ABBOTT), एमएसडी (MSD), सनोफी (SANOFI), मैक्लॉइड्स (MACLEODS), डॉ. रेड्डीज़ (DR REDDY), स्विस गार्नियर (SWISS GARNIER), एमएसएन लैब्स (MSN LABORATORIES) आदि के नाम और लेबल लगे हुए थे। प्रारंभिक जांच में इन दवाओं को नकली या संदिग्ध माना जा रहा है। फिलहाल, इन दवाओं की जांच के लिए सैंपल्स लेकर लैब में भेजे हैं और पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है। इससे यह पता लगाया जाएगा कि इस रैकेट से और कौन-कौन लोग जुड़े हैं।