आगरा (उप्र)। एलर्जी, एंटीबायोटिक समेत करोड़ों की नकली दवाएं जब्त की गई हैं। स्पेशल टास्क फोर्स और औषधि विभाग की टीम को गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता मिली है। फव्वारा दवा बाजार में छापेमारी की गई थी।

यह है मामला

नकली दवा पकड़े जाने के बाद कार्रवाई न करने के लिए एक करोड़ की रिश्वत देने पहुंचे कारोबारी हिमांशु अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। दवाओं के 214 कार्टन जब्त किए गए हैं। 14 दवाओं के सैंपल लिए गए हैं।

सहायक औषधि आयुक्त अतुल उपाध्याय ने बताया कि मुख्यालय में आधा दर्जन फार्मा ने नकली दवा बिक्री की शिकायत की थी। दो महीने से एसटीएफ के साथ टीम जांच में जुटी हुई थी। फव्वारा दवा बाजार में मुबारक महल स्थित हेमा मेडिको एजेंसी और गोगिया मार्केट स्थित बंसल मेडिकल एजेंसी पर छापा मारा। दोनों थोक की दुकान और उनके गोदाम सील कर दिए गए थे।

टीम सैयद गली मोती कटरा स्थित हेमा मेडिको फर्म पर पहुंची। संचालक हिमांशु अग्रवाल ने कार्रवाई ना करने के लिए एक करोड़ की रिश्वत देने के लिए कहा। एसटीएफ के इंस्पेक्टर यतींद्र शर्मा ने बताया कि कारोबारी को रिश्वत देते हुए पकड़ लिया।

टीम ने ढ़ाई करोड़ की दवाएं जब्त कर लीं और नकली दवाओं के 214 कार्टन से एक डीसीएम भर गई। बंसल मेडिकल और उसके गोदाम को शुक्रवार को ही सील कर दिया था।