कुशीनगर। निजी अस्पताल में नवजात की मौत पर परिजनों ने हंगामा कर डाला। उन्होंने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। टेकुआटार में एक निजी अस्पताल में बेलवा जंगल पडरौना निवासी गौतम चौहान की पत्नी सलोनी को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था।

डॉक्टर ने पहले नॉर्मल डिलीवरी की बात कही। बाद में परिजनों को बताया कि मरीज की स्थिति गंभीर है और ऑपरेशन करना होगा। चार दिन बाद 12 जुलाई को बच्चे की मौत हो गई। इस पर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।

बच्चे की दादी बचिया देवी ने बताया कि मंगलवार को बच्चे का जन्म हुआ था। अब तक उन्होंने गहने बेचकर इलाज के लिए एक लाख रुपये तक खर्च कर दिए हैं। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से कई बार अनुरोध किया कि बच्चे को रेफर कर दिया जाए, लेकिन उनकी बात नहीं मानी गई। बच्चा काफी पहले ही दम तोड़ चुका था। इसके बाद अस्पताल वालों ने परिजनों को 35 हजार रुपए देकर सुलहनामा करा लिया। इस मामले पर कुशीनगर के सीएमओ अनुपम प्रकाश भास्कर ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं थी। उन्होंने अवैध अस्पतालों और पैथोलॉजी सेंटर की जांच के लिए टीम बनाने की बात कही है।