लखीमपुर (उप्र)। नशीली दवा बेचने वाले मेडिकल स्टोर संचालक पर एफआईआर दर्ज हुई है। यह कार्रवाईं पलिया के अली मेडिलक स्टोर संचालक के खिलाफ की गई है। यह मुकदमा ड्रग इंस्पेक्टर बबिता रानी ने पलिया कोतवाली में दर्ज कराया है।

यह है मामला

जानकारी अनुसार कानपुर नगर के एचएस फार्मा द्वारा अली मेडिकल स्टोर पलिया को नारकोटिक्स श्रेणी के कुल 242000 कैप्सूल बिक्री किए गए। औषधि निरीक्षक बबिता रानी के अनुसार इसकी सत्यापन आख्या मांगी गई। उन्होंने अली मेडिकल स्टोर पलिया कला के फर्म स्वामी रिजवान अली की दुकान का निरीक्षण किया। आरोपी रिजवान अली ने बताया कि उन्होंने यह दवा नहीं खरीदी है। इस पर कानपुर औषधि निरीक्षक ने एचएस फार्मा को किए गए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड भेजा।

इसके बाद अली मेडिकल स्टोर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया। मेडिकल स्टोर मालिक रिजवान ने कुछ औषधि विक्रेताओं बिल भेजे। सत्यापन में संदेह मिला। नशे के रूप में इस कैप्शूल का प्रयोग करने वाले लोगों को बिक्री की गई है। इस पर पलिया थाने में अली मेडिकल स्टोर के संचालक रिजवान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।