जलालपुर, अंबेडकर नगर (उप्र)। कोडीन सिरप की अवैध बिक्री मामले में न्यू अब्बास फार्मा पर एफआईआर हुई है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। फर्म का संचालक नसीम हैदर पुत्र अब्बास अली है।
यह है मामला
औषधि प्रशासन की टीम ने न्यू अब्बास फार्मा पर छापेमारी की। जांच में सामने आया कि फार्मा ने एक साल में कोडीनयुक्त दवाइयों की अवैध बिक्री की। अभिलेखों के अनुसार, Codiva 100ml की 21,630 शीशियां और Puroxowin Spas Cap के 532 बॉक्स बेचे गए थे। विभाग ने फर्म को वैध विक्रय अभिलेख प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था।
विभाग ने निष्कर्ष निकाला कि न्यू अब्बास फार्मा कोडीन युक्त दवाइयों की अवैध बिक्री कर रहा था। फर्म ने फर्जी और भ्रामक विक्रय अभिलेख प्रस्तुत कर विभाग को गुमराह करने का प्रयास किया। टीम ने न्यू अब्बास फार्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की सिफारिश की। क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह ने पुष्टि की है कि न्यू अब्बास मेडिकल स्टोर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।










