बरेली (उप्र)। कफ सिरप और नशीली दवाएं बेचने वाली दवा कंपनी पर एफआईआर (FIR) दर्ज हुई है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने यह कार्रवाई की।
यह है मामला
एक्सट्रीम हेल्थ सॉल्यूशन कंपनी के मालिक के पास कफ सिरप की खरीद-बिक्री के अभिलेख नहीं मिले। इसके बाद मामला दर्ज किया गया। औषधि निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि उन्होंने कंपनी के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। कंपनी का मालिक राजेंद्र नगर का रहने वाला राहुल सभरवाल है।
कोडीन युक्त कफ सिरप की गैर-कानूनी बिक्री रोकने के लिए विभाग ने पिछले महीने कंपनी पर छापेमारी की। तलाशी के दौरान लगभग 96.67 लाख रुपये की 62,687 बोतलें मिली थी। हालांकि कंपनी का मालिक इसकी बिक्री के संबंध में कोई अभिलेख नहीं दिखा पाया। इससे साफ पता चलता है कि कफ सिरप को ज्यादा मुनाफे के लिए गैर-कानूनी तरीके से बाजार में बेचा जा रहा था।










