भोपाल । एम्स भोपाल से रक्त और प्लाज्मा चोरी मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। प्रतिष्ठित एम्स के ब्लड बैंक में आउटसोर्स कर्मचारी अंकित केलकर द्वारा प्लाज्मा चोरी करने की घटना सामने आई है। अंकित प्लाज्मा चुराते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुआ है।

शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपित डेढ़ महीने में ब्लड बैंक से 20 से अधिक यूनिट प्लाज्मा चोरी कर चुका है। आशंका जताई जा रही है कि शहर में खून की कालाबाजारी करने वाला कोइ गिरोह सक्रिय है। संदेह है कि अंकित प्लाज्मा भोपाल और आसपास के निजी अस्पतालों में मोटी कीमत पर बेचता था।

अंकित को सुरक्षाकर्मियों ने शक के आधार पर 28 सितंबर को रोका था। उसके बैग से प्लाज्मा यूनिट मिले थे। इसी दौरान वह फरार हो गया। घटना के बाद प्रबंधन ने पुलिस में एफआइआर दर्ज करा दी है। आरोपित फरार है। घटना ने एम्स की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

बता दें कि प्रदेश में प्लाज्मा की कालाबाजारी के कई मामले सामने आ चुके हैं। ग्वालियर में अजय त्यागी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वह अस्पतालों में मिलावटी प्लाज्मा सप्लाई करता था। इसी तरह इंदौर में प्लाज्मा के लिए मनमाने दाम वसूलने का मामला सामने आया था।