गदरपुर, उद्यमसिंह नगर (उत्तराखंड)। दवा व्यापारी की दुकान पर छापे के दौरान कई खामियां पाई गई। पंजाब पुलिस की नारकोटिक्स सेल की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ नगर के एक दवा व्यापारी की दुकान पर रेड की। रेड की खबर का पता चलते ही आसपास के दुकानदारों में अफरातफरी मच गई। कई दुकानदार अपनी दुकानों के शटर गिराकर चले गए।

यह है मामला

पंजाब पुलिस की नारकोटिक्स सेल पटियाला के डीएसपी संजीव गोयल और एसआई अवतार सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ नेहरू मार्केट स्थित एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। टीम ने प्रतिष्ठान के संचालक से पूछताछ की और कई अभिलेखों को कब्जे में ले लिया। टीम को मौके पर कई खामियां मिलीं हैं। मामले की गंभीरता के चलते ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट और नीरज कुमार को भी तलब किया गया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर मेडिकोज में लाई गई दवाइयों के बिल आदि जांचे।

छापेमारी की सूचना पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक बेहड़, कोषाध्यक्ष राहुल अनेजा, दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष बलदेव गाबा और कांग्रेस नगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अरोरा भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस टीम ने कोई भी जानकारी साझा करने से इन्कार कर दिया। कई घंटे तक जांच के बाद टीम कुछ अभिलेखों को अपने साथ थाने ले गई।

ये रहे शामिल

छापेमारी टीम में एसआई मुकेश मिश्रा, सिपाही बलवंत सिंह, ललिता प्रसाद, नारकोटिक्स टीम के सुखबीर सिंह, गुरिंदर सिंह, सुरेंद्र सिंह, दलबीर सिंह एवं हरदीप कौर आदि मौजूद रहे।