सोनीपत। चार दवा निर्माता कंपनियों में छापा डाला हैं। औषधि नियंत्रक विभाग (एफडीए) ने  चार दवा निर्माता कंपनियों में कार्रवाई की।  कफ सिरप के तीन नमूने सील किए हैं।  औषधि नियंत्रक अधिकारी संदीप हुड्डा व मुंशीराम, फतेहाबाद के औषधि नियंत्रक अधिकारी अजय बिश्नोई और हिसार के औषधि नियंत्रक अधिकारी धीरज खटक ने कंपनियों में छापे डाले।

विभाग की टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर चार दवा निर्माता कंपनियों में छापा डाला। राई औद्योगिक क्षेत्र स्थित ब्रॉड और रिसर्च नामक दवा निर्माता कंपनी से कफ सिरप के तीन नमूने सील किए। हरियाणा में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आयुक्त ने कफ सिरप की व्यापक जांच शुरू करने के निर्देश दे रखे हैं।

विभाग की टीमों की ओर से अब तक मेडिकल स्टोर व दवा निर्माता कंपनियों में छापे डालकर 27 नमूने सील किए जा चुके हैं। इन नमूनों को जांच करने के लिए चंडीगढ़ स्थित क्षेत्रीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला (आरडीटीएल) में भेज दिया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। छापा डालने की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।