मुंबई। Glenmark Pharma को उसकी मोनरो में स्थित दवा यूनिट के लिए यूएस FDA से EIR रिपोर्ट मिल गई है. इस रिपोर्ट में प्लांट को Voluntary Action Indicated (VAI) का स्टेटस मिला है. इसका मतलब है कि यूएस FDA को प्लांट के कामकाज में कोई बड़ी समस्या नहीं दिख रही है. यह कंपनी के लिए बड़ा पॉजिटिव है.
यूएस FDA ने इस प्लांट का निरीक्षण 9 जून से 17 जून 2025 के बीच किया था. कंपनी ने बताया कि मोनरो प्लांट में कमर्शियल प्रोडक्शन फिर से शुरू किया जाएगा. इससे पहले, जून 2025 की जांच में यूएस FDA ने 5 ऑब्जर्वेशन दिए थे. साथ ही यह यूनिट जून 2023 से Warning Letter के तहत थी.
कंपनी ने कहा कि EIR मिलने से रेगुलेटरी मामलों की अनिश्चितता खत्म हो गई है. प्लांट अब सामान्य तरीके से काम कर सकेगा. इस बारे में कंपनी ने एक मीडिया रिलीज़ भी जारी की है. ग्लेनमार्क एक रिसर्च-फोकस्ड ग्लोबल दवा कंपनी है. कंपनी ब्रांडेड दवाओं, जेनेरिक दवाओं और ओटीसी प्रोडक्ट्स तीनों क्षेत्रों में काम करती है.










