Global Pharma: ग्लोबल फार्मा (Global Pharma) ने अमेरिकी बाजार से 50 हजार आंखों के ट्यूब वापस मंगवा लिए हैं। बैक्टिरील कॉन्टामैनेशन की वजह से कंपनी को ये फैसला लेना पड़ा। अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (US FDA) के द्वारा ये जानकारी दी गई है।
अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (US FDA) ने अपनी नयी रिपोर्ट में बताया है कि चेन्नई में स्थित फार्मा कंपनी ने अमेरिकी बाजार में ‘‘आर्टिफीशियल आई ऑइंटमेंट’ के प्रभावित ‘लॉट’ को वापस लेने का फैसला किया है। US FDA ने कहा कि प्रभावित ‘लॉट’ चेन्नई स्थित ‘ग्लोबल फार्मा हेल्थकेयर’ द्वारा निर्मित किया गया है जबकि न्यूयॉर्क की ‘डेलसम फार्मा’ द्वारा अमेरिकी बाजार में इसका वितरण किया गया।
चेन्नई में तैयार की गई ग्लोबल फार्मा (Global Pharma) की आई ट्यूब
ग्लोबल फार्मा की इस आई ट्यूब को चेन्नई में स्थित फैसिलिटी में तैयार किया गया और अमेरिका के बाजार में डिस्ट्रिब्यूट किया गया। अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (US FDA) ने जानकारी दी कि इस दवा को अमेरिका में न्यूयॉर्क Delsam Pharma ने किया।
दवा बैक्टीरिया से कॉन्टामिनेट हो गया
अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (US FDA) ने बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में दवा मंगवाने के कारण ये बैक्टीरिया से कॉन्टिमनेट हो गया है। कंपनी ने 24 फरवरी को ही इस दवा को वापस मंगवाने का फैसला लिया था। US FDA के अनुसार, FDA के नियमों में तीन क्लास के तहत दवाओं की रिकॉल करने का फैसला लिया जाता है। आमतौर पर दवाओं के इस्तेमाल से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले गंभीर असर के आधार पर इसे तय किया जाता है। क्लास 1 के तहत उन दवाओं को बाजार से वापस मंगवाना अति आवश्यक होता है जिससे स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें- एक सप्ताह में दोगुने हुए कोरोना के केस
फरवरी में ही ग्लोबल फार्मा ने ऐलान किया था कि अमेरिका में रोशनी जाने के कथित मामले में वो अपनी पूरी दवाओं को अमेरिका से वापस मंगवायेगा।