नई दिल्ली। कैंसर पेशेंट्स के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। एंडोमेट्रियल यानी गर्भाशय के कैंसर के एडवांस स्टेज वाली महिला के लिए नई उम्मीद की किरण बनी है। हाल ही में एक नई दवा को इलाज के लिए मंजूरी प्रदान कर दी गई है। यह न सिर्फ कैंसर को फैलने से रोकती है, साथ ही मौत के खतरे को भी कम करती है। यह दवा खासतौर पर उन मरीजों के लिए कारगर साबित हो सकती है, जो एडवांस स्टेज में पहुंच चुके हैं।

एडवांस स्टेज की गर्भाशय कैंसर पेशेंट्स को इस दवा के प्रयोग से 26 फीसदी तक मौत का खतरा घटा सकता है। इंग्लैंड में नेशनल हेल्थ सर्विस ने एक नई दवा पेम्ब्रोलिज़ुमैब को मंजूरी दी गई है। यह गर्भाशय कैंसर के इलाज में असरदार साबित हो सकती है। गर्भाशय कैंसर के एडवांस स्टेज और फिर से लौट आने वाले कैंसर का इलाज काफी कठिन माना जाता रहा है।

नई दवा से दूर होगी जानलेवा बीमारी

कैंसर से बचाने वाली इस दवा को कीट्रूडा नाम से भी जाना जाता है। यह एक इम्यूनोथेरेपी ड्रग है, जो शरीर की इम्युनिटी को कैंसर से लडऩे में मदद करता है।