ज्यादातर लोग, जिनकी जांघें मोटी होती हैं, वो इन्हें लेकर काफी परेशानी महसूस करते हैं। लेकिन ऐसे लोगों को यह जानकार खुशी होगी कि जांघें मोटी होने से उनमें हृदय से संबंधित बीमारियों का खतरा कम होता है। एक नए शोध में शोधकर्ताओं ने खुलासा किया है।
शोधकर्ताओं ने जांघ की परिधि और उच्च रक्तचाप के बीच संबंधों की जांच की। इसके निष्कर्ष इस बात का प्रमाण देते हैं कि जिन लोगों की जांघें अधिक मोटी होती हैं या जो लोग नाशपाती के आकार के होते हैं उन्हें कई प्रकार के स्वास्थ्य लाभ हो सकते हैं। अधिक वजन वाले और मोटी जांघों वाले लोगों में उच्च रक्तचाप की समस्या अन्य लोगों की अपेक्षा लगभग एक तिहाई तक कम होती है। इसके चलते ऐसे लोगों में दिल का दौरा पड़ने और स्ट्रोक का खतरा भी कम हो जाता है। इस शोध का नेतृत्व चीन में शंघाई जिओ टोंग विश्वविद्यालय के डॉ. जेन यांग ने किया। उन्होंने शोध में 40 से अधिक की उम्र के 9,520 लोगों को शामिल किया। इन लोगों की वजन, मोटी जांघों और रक्तचाप के बीच के संबंधों को जानने के लिए जांचें की गईं।