सुकरौली, (उत्तर प्रदेश) । अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पताल को सील करने का मामला प्रकाश में आया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महुआरी स्थित हिंद हॉस्पिटल पर दबिश दी। जांच के दौरान अस्पताल का न तो रजिस्ट्रेशन मिला और न ही मौके पर कोई चिकित्सक पाया गया।
नोडल अफसर डिप्टी सीएमओ डॉ. अवधेश कुशवाहा ने सुकरौली सीएचसी प्रभारी डॉ. हेमंत वर्मा के साथ क्षेत्र के महुआरी में संचालित हिंद अस्पताल में निरीक्षण किया की। इस दौरान हिंद हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन वर्तमान समय में स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर नहीं पाया गया। इसके अलावा अस्पताल पर कोई डॉक्टर मौजूद नहीं मिला।
टीम ने हॉस्पिटल संचालक से जब कागजात मांगे तो संचालक कोई कागजात नहीं दिखा सके। जांच टीम को मौके पर हॉस्पिटल में कई कमियां मिलीं। इनके चलते टीम ने हिंद हॉस्पिटल को सील कर दिया।