बड़ौत, बागपत (उप्र)। प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई के हब को सील किया गया है। यह कार्रवाई चंडीगढ़ पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ड्रग गिरोह से पूछताछ के बाद बड़ौत के एक स्टोर पर की। जांच में खुलासा हुआ कि यह स्टोर नशे और नींद की प्रतिबंधित दवाइयों की सप्लाई का मुख्य केंद्र था।
पुलिस ने बीती रात इस स्टोर को सील कर दिया है। चंडीगढ़ पुलिस टीम के पहुंचने से पहले ही स्टोर संचालक दुकान बंद कर फरार हो गया था। बाद में, स्थानीय पुलिस की मदद से स्टोर खुलवाया। तलाशी के दौरान ट्रामाडोल सहित कई प्रतिबंधित दवाइयां बरामद हुई। इसके बाद स्टोर को सील कर उस पर एक नोटिस भी चस्पा किया गया।
पुलिस ने इस मामले में अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने खुलासा किया कि बड़ौत स्थित यह स्टोर कई शहरों में प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई का प्रमुख केंद्र था। स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह अवैध कारोबार पिछले एक साल से चल रहा था। हालांकि, बागपत के ड्रग इंस्पेक्टर को इसकी कोई जानकारी नहीं थी। जांच अधिकारी कर्मवीर ने कहा कि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा। बागपत के ड्रग इंस्पेक्टर मोहित कुमार ने बताया कि उन्हें चंडीगढ़ पुलिस द्वारा स्टोर को सील करने की सूचना मिली है।










