सिकटी, अररिया (बिहार)। मेडिकल स्टोर पर रेड कर अवैध व एक्पायरी दवा बरामद करने का मामला सामने आया है।
औषधि नियंत्रक विभाग अररिया, मद्य निषेध विभाग अररिया व एसएसबी 52वीं बटालियन की संयुक्त टीम ने पडरिया में एक दवा दुकान में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध व एक्सपायरी दवाइयां जब्त की गई। वहीं कई प्रकार की दवाइयों के सैम्पल लेकर जांच के लिए लैब भेजे हंै।
जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर जांच टीम सिकटी थाना क्षेत्र के कालू चौक पहुंची और एक दवा दुकान सहित उसके आवसीय परिसर की जांच की। जांच के दौरान कई प्रकार की अवैध दवा, कफ सीरप व एक्सपायरी दवा बरामद की गई। मेडिकल स्टोर में मौजूद व्यक्ति मो. मु़ख्तार आलम से मेडिकल स्टोर तथा दवा से संबंधित कागजात मांगे तो वह कोई भी वैध कागजात नहीं दखिा सके। इस कारण 69 प्रकार की दवाओं को जब्त कर लिया गया।
अंचल अधिकारी सिकटी मनीष कुमार चौधरी ने बताया है कि मेडिकल संचालक के विरुद्ध कोर्ट में केस दर्ज करवाया जाएगा।
टीम में ये रहे शामिल
जांच टीम में ड्रग इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार, एसएसबी 52वीं बटालियन के सिकटी के इंस्पेक्टर विजय कुमार, सीओ सिकटी मनीष कुमार चौधरी, मद्य निषेध विभाग अररिया के एएसआई सोना लाल, सहायक औषधि नियंत्रक सहित कई अधिकारी शामिल रहे।