गुवाहाटी (असम)। अवैध कफ सिरप की सीमा पर तस्करी पकड़ी गई है। दो तस्करों को गिरफ्तार कर 3 करोड़ रुपये की अवैध कफ सिरप की बोतलें ज़ब्त की हैं।
यह है मामला
श्रीभूमि जिले में असम-त्रिपुरा अंतरराज्यीय सीमा पर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास सेचुराईबाड़ी चौकी पर रोके गए वाहन से कफ सिरप की 30,420 बोतलें ज़ब्त की गईं। दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि कोडीन फ़ॉस्फ़ेट अफ़ीम या मॉर्फ़ीन से बनी एक दवा है। इसका इस्तेमाल हल्के से मध्यम दर्द, खांसी और दस्त के इलाज के लिए किया जाता है। यह नारकोटिक एनाल्जेसिक नामक दवाओं के समूह से संबंधित है। लंबे समय तक इसका इस्तेमाल किया जाए, तो यह आदत बन सकती है।