भोपाल (मध्य प्रदेश)। अवैध दवा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड हुआ है। मौके से सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। डीआरआई ने जगदीशपुर में अवैध मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान 92 करोड़ की 61.2 किलोग्राम एमडी ड्रग्स और भारी मात्रा में कच्चा माल बरामद किया है। ड्रग्स बनाने वाले एक केमिस्ट समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। ये आरोपी मुंबई, सूरत, यूपी और भोपाल से जुड़े है।

यह है मामला

डीआरआई ने भोपाल के जगदीशपुर (इस्लामनगर) में गुप्त चल रही अवैध दवा फैक्ट्री पर छापा मारा। इस कार्रवाई में 61.2 किलो मेफेड्रोन ड्रग्स, 541.53 किलो केमिकल और 92 करोड़ रुपये का कच्चा माल बरामद किया। गिरोह के सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें मेफेड्रोन बनाने वाले केमिस्ट और हवाला नेटवर्क से जुड़े लोग शामिल हैं। आरोपी मुंबई, सूरत और यूपी में फैले नेटवर्क के जरिए काम कर रहे थे। पुलिस अब सिंडिकेट के अंतरराष्ट्रीय लिंक खंगाल रही है।

इस ऑपरेशन में मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और यूपी में छापेमारी की। इस दौरान सिंडिकेट के सात बड़े गुर्गे गिरफ्तार किए। फैक्ट्री से 541.53 किलोग्राम केमिकल और कच्चा माल बरामद किया है। मेफेड्रोन बनाने वाले केमिस्ट समेत दो लोगों को रंगे हाथों पकड़ा गया। सूरत और मुंबई से हवाला के जरिए भोपाल पैसा भेजा जा रहा था। गिरफ्तार आरोपी एक विदेशी ड्रग किंगपिन के इशारे पर काम कर रहे थे।